अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी- काशी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सम्बंधित अधिकारियो औऱ कर्मचारियों को दिये कड़े निर्देश, टीकाकरण पर फोकस

वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, टीकाकरण और जननी सुरक्षा योजना सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।सीडीओ ने ब्लॉक पिंडरा में कार्यरत ब्लॉक एकाउंट मैनेजर को लगातार लापरवाही और आदेशों के अनुपालन में शिथिलता बरतने के कारण कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बड़ागांव, काशी विद्यापीठ और चिरईगांव ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन कम उपलब्धियों के कारण अवरुद्ध किया गया।बैठक में छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पूर्ण टीकाकरण को लेकर ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। सीडीओ ने चिन्हित परिवारों को प्रोत्साहित करने और कोटेदारों की मदद लेने का सुझाव दिया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसूताओं को देय धनराशि समय पर भुगतान करने, स्वास्थ्य एवं पोषण दिवसों की 100 प्रतिशत मॉनिटरिंग करने और जिला स्तरीय अस्पतालों में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी समेत सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।














Leave a Reply