महाविद्यालय के चार छात्र,छात्रा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा मे हुए सफल
संवाददाता -घनश्याम सिंह यादव

स्थान -पी जी कालेज सकलडीहा
चंदौली।सकलडीहा पी जी कालेज के राजनीतिक विभाग मे एम. ए. मे अध्ययनरत चार छात्र,छात्रा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर लिया है।पंकज कुमार यादव,आशीष मौर्या,अंशु यादव,मुहम्मद असलम के नेट क्वालीफाई हो जाने से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय सहित अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा मे महाविद्यालय के तीन छात्र व एक छात्रा ने नेट परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लिया है।बताया कि छात्र अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अन्य छात्र छात्राओं को शिक्षित कर सकते हैं।बताया कि नेट क्वालीफाई करने का मतलब उच्च शिक्षा व अनुदान के क्षेत्र मे यह महत्वपूर्ण कदम आगे बढा चुके हैं।वहीं महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग के व अन्य प्रोफेसर शमीम राइन, डॉ.पवन कुमार ओझा, डॉ.अनिल तिवारी ने छात्रा,छात्राओं की उपलब्धी से गदगद हैं और व खुशी जताया गया।

















Leave a Reply