एसएनओ डॉ जायसवाल ने कुशलगढ़ उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, प्रसूताओं से बातचीत की
लेट आने वाले कार्मिकों को समय पर आने के लिए पाबंद किया
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय
बांसवाड़ा।
एमएनडीवाय के एसएनओ डॉ रामबाबू जायसवाल ने शुक्रवार को कुशलगढ़ उप जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की। वहीं डॉ जायसवाल सुबह 9 बजे ही अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार भी मौजूद रहे। कुछ कार्मिक समय से लेट आते हुए मिले तो उन्हें समय पर आने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान लेबर वार्ड मंे प्रसूताओं से बातचीत की और प्रसव के लिए पैसे लेने की बात पूछी। इस पर भर्ती मरीज और परिजनों ने कहा कि डिलेवरी पूरी तरह से निशुल्क हुई है। किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। साथ ही निशुल्क दवा भी दी गई है। इस पर उन्होंने संतुष्टि जाहीर की। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ गिरीश भापोर भी मौजूद रहे।
इसके बाद डॉ जायसवाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने अरथूना ब्लॉक की समीक्षा बैठक में भाग लिया। उन्होंने इस दौरान ब्लॉक के सभी कार्यों की समीक्षा की। डॉ जायसवाल ने सभी कार्मिकों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ हर घर तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर संभव आमजन को सहयोग करना भी है और लेना भी है। ताकी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके। डॉ ताबियार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत ईकेवाइसी पूर्ण करने वाले परिवारांे को कार्ड वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्ड ऑनलाइन एंट्री के बाद ही वितरीत किए जाने है। साथ ही उन्होंने सभी प्रकार की योजनाओ की समीक्षा रिपोर्ट ली। बैठक परतापुर में रखी गई थी।


















Leave a Reply