कैमूर/बिहार
जिला के मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बभनी कलां गांव में छापेमारी कर 12 बोर का तीन पीस जिंदा कारतूस एवं 42 पीस ब्लू लाइम देसी शराब के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा बताया गया, की थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध कानूनों के साथ ही, अन्य आपराधिक गतिविधियों पर हर संभव नियंत्रण हेतु प्रतिबद्धता के साथ प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ, की थाना क्षेत्र के बभनी कलां ग्राम वासी कमलेश कुमार पिता रामाश्रय पांडेय द्वारा अपने घर पर शराब का धंधे बाजी करने जैसा अपराध किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सूचना पर त्वतरित कार्यवाही करते हुए, अपराधी के ठिकाने पर छापेमारी किया गया। जिस क्रम में अपराधी के पास से 42 पीस ब्लू लाइन देसी शराब के साथ ही बारह बोर का तीन पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिस जुर्म व्यक्ति को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन हेतु संपर्क करें


















Leave a Reply