Advertisement

देवली त्रिवेणी सड़क मार्ग अतिक्रमण की वजह से हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

देवली त्रिवेणी सड़क मार्ग अतिक्रमण की वजह से हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन-

जिले के काछोंला तहसील क्षेत्र में-आरएसआरडीसी यूनिट भीलवाड़ा के अधिकारियों की अतिक्रमण एवंअनदेखी को लेकर शुक्रवार को उपप्रधान बंटी धाकड़ के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर त्रिवेणी से देवली स्टेट हाईवे 134 के बीच सड़क मार्ग के दोनों तरफ काछोला से त्रिवेणी के बीच लगातार अंग्रेजी बबूल की वजह से हो रहे हादसों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
इन हादसों को लेकर प्रशासन
अभी तक मौन है। लगातार हो रहे हादसो़ं को लेकर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने पर काछोला क्षेत्र के लोगों ने काछोला तहसील कार्यालय पहुंचकर आरएसआरडीसी के अधिकारियों के विरुद्ध रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि 1 वर्ष में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 20 से अधिक दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं एवं निरंतर दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है ।अंग्रेजी बबूल झाड़िया और खेत मालिकों के द्वारा सड़क तक अतिक्रमण कर लिए गए है। काछोला राजगढ़ मार्ग पर भी सड़कों के किनारे बंबूल उगे हुए हैं, वही काछोला से साथ कल बायपास मार्ग पर दोनों तरफ काफी बम्बूल है जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है।
इनकी वजह से वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आर. एस.आर.डी.सी के अधिकारियों द्वारा गोपालपुरा व क़ुराडीया टॉल शुल्क देने के बाद भी वाहन हादसे के शिकार हो रहे है।वही ग्रामीणों ने मांग की कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करें अन्यथा बडा जन आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।वही प्रदर्शन के दौरान वर्ष 2025-25 में सड़क मार्ग मरम्मत,पेच वर्क,जंगल सफाई के लिए 64 लाख रुपये में टेंडर दिया गया था लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों पर मिलीभगत से समय पर उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाया जिससे हादसे में शिकार हुई मंजू देवी स्वर्णकार उम्र 45 वर्ष काछोला व सीमा देवी धाकड़ उम्र 30 वर्ष जगपुरा को इस छोटी उम्र में हादसे का शिकार नही होना पड़ता।

ज्ञापन के दौरान मांडलगढ़ उप प्रधान बंटी धाकड़ ,पूर्व उपसरपंच कैलाश मंत्री, समाजसेवी सूरत राम गगरानी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष मेघवंशी, खैराड किसान महापंचायत के प्रवक्ता डॉ एन के सोनी,सरथला सरपंच ब्रह्मालाल कंजर, कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष मांडलगढ़ अब्दुल सलाम रंगरेज, नंदलाल सालोलिया,सुरेश धाकड, मुरली मनोहर मूंदड़ा,जगदीश चंद्र स्वर्णकार,शांति लाल काबरा,कैलाश गगरानी,सत्यनारायण मालू,निर्मल मीणा, असलम रँगरेज,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

काछोला नायब तहसीलदार कैलाश मीणा ने बताया कि त्रिवेणी देवली स्टेट हाईवे 134 सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों और अंग्रेजी बबुल कटीली झाड़ियां आदि अव्यवस्थाओं की वजह से हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है,विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री कार्यालय को मेल भिजवाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!