महराजगंज की तपस्या शुक्ला बनीं, टी सीरीज की सोशल मीडिया मैनेजर

कौन कहता है कि – आसमां में सुराख नहीं होता,
एक पत्थर तबियत से उछालो यारों दुष्यंत कुमार की लिखी इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दी, महराजगंज की तपस्या शुक्ला ने।
सच कहा जाए तो तपस्या ने अपनी मुकाम हासिल करने के लिए, वास्तव में तपस्या की।
महराजगंज की रहने वाली तपस्या शुक्ला (मन्नू) ने अपनी कम उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल करने में सफल रही हैं।
तपस्या स्नातक की पढ़ाई के साथ सोशल मीडिया मैनेजमेंट का कोर्स भी किया। इस कोर्स को पूरा कर उसने ब्रांड म्यूजिकल कंपनी T Series प्रार्थना में सोशल मीडिया मैनेजर की भूमिका निभानी शुरू कर दी।
महराजगंज नगर पालिका के राजीव शुक्ला की बेटी तपस्या शुक्ला (मन्नू) बीते एक वर्ष से ख्यातिप्राप्त लेखक/कवि मनोज मुंतशिर के साथ काम भी कर रही हैं।

सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज
31st.May.025
















Leave a Reply