मगरमच्छ ने भैंस को पानी में किया शिकार, हुई मौत
महराजगंज
Beauro Reporte : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
नदी में पानी पीने गई भैंस का मगरमच्छ ने किया शिकार,दहशत में हैं ग्रामीण
महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
केवलापुर चानकी घाट के रोहिन नदी में, पानी पी रही भैंस को मगरमच्छ ने पकड़ा
भैंस का मौके पर ही हो गई मौत
मगरमच्छ ने भैंस के शव को, पानी में खींचने का किया दुस्साहसिक प्रयास
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी
चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव निवासी दुर्विजय यादव की थी भैंस
बताया जाता है कि – लक्ष्मीपुर रेंज क्षेत्र के किनारे रोहिन नदी में तमाम मगरमच्छ रहते हैं
रोहिन नदी के चानकी घाट के पानी में, प्यास से तड़प रही भैंस, पानी पी रही थी
पानी पीते वक्त मगरमच्छ ने भैंस का किया शिकार, मौके पर ही हो गई मौत