महराजगंज
Beauro Reporte : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़“
एक्शन में महराजगंज के डीएम : महाव नाले का किया निरीक्षण
. जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि – किसी कीमत पर नहीं टूटने चाहिए बांध।
. बाढ़ के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का बनेगा सूची।
महाव नाला महराजगंज जनपद का प्रसिद्ध नाला है, जो बरसात के दौरान बाढ़ से भारी तबाही मचा कर, एक नई कहानी ही लिखती है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि -किसी कीमत पर नहीं टूटने चाहिए बांध।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को महाव नाले का स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कार्य की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया।
जिलाधिकारी ने लगभग तीन किलोमीटर जंगल क्षेत्र को पैदल ही तय किया।
अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि – बरसात से पूर्व महाव नाले की सफाई हर हाल में पूरी कर ली जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि – जल प्रवाह को सुचारु बनाए रखने के लिए, नाले में जमें सिल्ट को एक किनारे पर इकट्ठा करने के बजाय, समान रूप से फैला दिया जाए, जिससे वह पुनः नाले में न गिर सके।
साथ ही झाड़ियों और अन्य अवरोधों को भी पूरी तरह हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए, ताकि पानी का बहाव कहीं से भी बाधित न होने पाए।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जंगल क्षेत्र में बनाए गए जल निकासी मार्गों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि – इन कट्स को और चौड़ा किया जाए, जिससे अधिक मात्रा में पानी जंगल की ओर प्रवाहित हो सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से महाव नाले की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
DM महराजगंज ने एसडीएम नौतनवा को सफाई कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण करने और सिंचाई एवं वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि – किसी भी स्थिति में नाले के तटबंध नहीं टूटने चाहिए।
उन्होंने अधिशासी अभियंता को बाढ़ से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
तटबंधों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ – साथ संभावित बाढ़ के मद्देनजर कर्मचारियों की ड्यूटी सूची भी तैयार रखने को कहा है।
इससे पूर्व अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड द्वितीय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि – महाव नाला 24 किमी लंबा है, जिसमें 15 किमी की सफाई सिंचाई विभाग एवं 9 किमी की सफाई वन विभाग द्वारा की जा रही है।
अब तक लगभग 70% सफाई कार्य पूरा हो चुका है।
यह नाला 690 हेक्टेयर जलग्रहण क्षेत्र को प्रभावित करता है और इससे 19 ग्राम पंचायतें प्रभावित होती हैं।
जनपद में तैनाती के बाद से ही जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिससे जिले के अफसरों में भी खलबली मची हुई है।