संवादाता – पप्पु यादव सत्यार्थ न्युज
दिनांक -21-04-2025
सीवान (बिहार )
ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मर्डर का आरोप:सीवान में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

सीवान में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है । आन्दर थाना क्षेत्र के गोठी गाँव में 25 साल की नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई । मृतका कें पिता हरिलाल भगत ने बताया कि मई 2024 में बेटी की शादी अरबिन्द भगत से हुई थी ।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले स्पेलन्डर बाईक की मांगकर रहे थे मांग पूरी नहीं होने पर लक्ष्मी को प्रताड़ित किया जाता था । घटना वाले दिन हरिलाल को बेटी को अहमदाबाद भेजना था। वह सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन लक्ष्मी फोन नहीं उठा रही थी बाद में ससुर ने फोन उठाया और बेटी की मौत की खबर दी ।
ससुराल पक्ष पर मर्डर का आरोप
आंदर थाना प्रभारी सुरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतका के पिता के शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है । पिता ने दहेज के लिए मर्डर का आरोप लगाया है पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने अपने हैसियत के मुताबिक शादी में सारी रसमें पुरी की लेकिन दहेज की मांग पुरी नही होने पर बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था ।


















Leave a Reply