बांदा।विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शनिवार को जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी के नेतृत्व में भारी संख्या में हिन्दू समाज के लोग जुलूस के शक्ल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।विश्व हिंदू परिषद ने अपने ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। उससे स्पष्ट होता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है।मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है। इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए सजा दिलवानी चाहिए।आगे कहा कि वक्फ तो केवल बहाना था, असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य बनाना था। इस उन्मादी जिहादी भीड़ ने हिंदुओं के 200 से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूटकर जलाया,सैकड़ो हिंदुओं को बुरी तरह घायल किया व तीन नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। परिणाम स्वरूप 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा। उनके पास जाकर उनकी चिंता एवं सहायता करने की अपेक्षा ममता बनर्जी दंगा भड़काने वाले इमामो से मिल रही हैं। ममता अब शरणार्थियों को सुविधा देने की जगह उनको वापस जेहादियों के सामने जबरन परोसने का षड्यंत्र कर रही हैं।हिन्दू नेता ने कहा कि ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को बंगाल में ध्वस्त कर अपनी सरकार और वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है। बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है।बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को निर्बाध रूप से आने दिया जा रहा है। उनके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।इससे हिंदू का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है।कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। इस दौरान दीपू दीक्षित,नमन शिवहरे,सुमित सोनी,पप्पू शर्मा,दिनेश गुप्ता,प्रभाकर चंदेल,लालाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

















Leave a Reply