सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ राजनीति के भीष्म पितामह और कद्दावर नेता पुर्व विधायक किशनाराम नाई का सोमवार देर रात 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पौत्र आशीष जाड़ीवाल,नितिन नाई लगातार कर रहे थे देखभाल गत दिनों में बीकानेर जिले ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्रदेश के नेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके आवास पर पहुंचे थे पुर्व विधायक किसनाराम नाई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1956 में नगरपालिका पार्षद के रूप में की थी। वह तीन बार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर भी रहे। खाँटी नेता के तौर पर थी पहचान दिग्गज किसान नेता कुंभाराम आर्य को हराकर आए थे चर्चा में अपने कार्यकाल के दौरान,उन्होंने क्षेत्र की जनता के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से क्षेत्र के एक राजनीतिक युग का अंत हो गया। पुर्व विधायक किसनाराम नाई के निधन के समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। 8 अप्रैल सुबह उनके पार्थिव देह को उनके निवास स्थान बाड़ी में उनके प्रशंसकों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। फिर दोपहर बाद को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।