सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
जसरासर।बीकानेर जिले के नोखा पंचायत समिति में ग्राम बिदासरिया को ग्राम पंचायत बनाने के पुनर्विचार के लिए ग्रामीणों ने नोखा उपखंड अधिकारी को,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामिणों की तरफ से ज्ञापन में यह अवगत कराया गया है कि ग्राम बीदासरिया ग्राम पंचायत बनने के सारे मापदंड पूरे करता है ग्राम बीदासरिया को ग्राम पंचायत बनवाने के पुनर्विचार हेतु ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल मेघवाल ने बताया कि ग्राम बीदासरिया को ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने से दो राजस्व गांवों की जनता को काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि राजस्थान के नव गठित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां तक कि नव गठित ग्राम पंचायतों के गठन के संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो रहे है। बावजूद इसके ग्रामीणों की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे है। ग्राम बीदासरिया के ग्रामीणों ने ज्ञापन में ग्रामीणों ने अवगत करवाया है कि हाल ही में सरकार ने कई नई ग्राम पंचायतों का गठन किया जा रहा है। नोखा पंचायत समिति के अंतर्गत बिदासरिया गांव राजस्व ग्राम की श्रेणी में आता है। यहां उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी स्कूल है इसके अलावा यहां और भी कार्यालय और अन्य सुविधाएं भी मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि बिदासरिया गांव ग्राम पंचायत बनने के सभी मापदंड पूरे करता है ग्रामीणों के अनुसार बिदासरिया को ग्राम पंचायत घोषित करने पर राजस्व का अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा,उन्होंने बताया कि बिदासरिया को ग्राम पंचायत घोषित करवाने के लिए ग्रामीणों की ओर से पिछले कई सालों से मांग उठाई जाती रही है। कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से मिलकर मौखिक और लिखित रूप से पंचायत बनाने की मांग से अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की है कि बीदासरिया को ग्राम पंचायत बनाने के लिए पुनर्विचार करें।