Advertisement

पुस्तक मेला में खरीददारी करने उमड़ी भीड़ मेला स्थल में सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति कर सी एम राइज स्कूल के छात्रों ने बांधा समां

पुस्तक मेला में खरीददारी करने उमड़ी भीड़ मेला स्थल में सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति कर सी एम राइज स्कूल के छात्रों ने बांधा समां

12अप्रैल तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा पुस्तक मेला

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़

कटनी। साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित पुस्तक मेला में मंगलवार की शा

म खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मेला में एक ही स्थान पर छात्रों और अभिभावकों को गणवेश, स्कूल बैग और पुस्तक और कापियां एवं स्टेशनरी वाजिब कीमत पर मिल रही है।

पुस्तक मेला में अपने पुत्र राघव के साथ पहुंचे लघु उद्योग भारती के महामंत्री अरूण सोनी ने पुस्तक मेला के आयोजन की पहल के लिए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया। उन्होंने अपने पुत्र के लिए मेला से स्कूल बैग की खरीददारी की। वहीं निशा वाधवानी निवासी सिंधी कैंप माधवनगर कहतीं हैं कि यहां बाजार भाव से कम क़ीमत पर कापियां मिल रही हैं। मैंने अपने दोनों बच्चों के लिए यहां से कापियां खरीदा है।

ग्राम बिजौरी मझगवा से पुस्तकें खरीदने पुस्तक मेला आये श्री निर्भय सिंह ने कहा गर्मियों के मौसम को देखते हुए रात 10 बजे तक इसका आयोजन करना बहुत ही प्रशंसनीय निर्णय है। पूर्णतः व्यवस्थित और वृहद स्वरूप में आयोजित इस पुस्तक मेला में दुकानदार वाजिब मूल्य पर और छूट के साथ शैक्षणिक सामग्रियों का विक्रय कर रहे हैं।इस आयोजन के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव बधाई के पात्र हैं।

पुस्तक मेला 12अप्रैल तक निरंतर दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। यहां हर शाम विविध शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदर्शित की जायेंगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेला स्थल में बने मुक्ताकाशीय मंच पर सी एम राइज स्कूल के छात्रों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ प्रस्तुत स्वागत गीत और रामधुन ने समां बांध दिया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।

इस दौरान डी ई ओ श्री पी पी सिंह, जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया, बी ई ओ सुश्री तनुश्री जैन, सहायक संचालक शिक्षा श्री राजेश अग्रहरि और बी आर सी श्री मनोज गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!