नान्दनवाडी में कबड्डी प्रतियोगिता 2026 का भव्य आयोजन, नोएडा की टीम रही विजेता
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – दिनांक 18 जनवरी 2026 को जिला पांढुरना के नान्दनवाडी मंडल अंतर्गत ग्राम नान्दनवाडी में कबड्डी प्रतियोगिता 2026 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पांढुरना जिला भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री संदीप मोहोड जी के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें विधायक माननीय श्री निलेश ऊईके जी की विशेष सहभागिता रही।

प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने दमखम दिखाया। कड़े मुकाबलों के बाद नोएडा (उत्तर प्रदेश) की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹51,000/- की नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा निखरती है और उन्हें आगे बढ़ने का मंच मिलता है। विधायक श्री निलेश ऊईके जी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं, जिससे युवा देश और समाज का नाम रोशन करते हैं।

इस अवसर पर जिला मंत्री श्रीमती सुगंधा धुर्वे जी, नान्दनवाडी मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा सरयाम जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नीरज चौहान, जनपद सदस्य श्री कमलेश ऊईके जी, सरपंच महोदया शुशीकला वडखडे, उपसरपंच महोदया वर्षा हुनकर, श्री सुरेश कवरेती, श्री सुखीराम बडखडे, श्री गणेश हुनकर, श्री विशाल वरटे, श्री विशाल आहाके, श्री धनंजय खराटे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समारोह का समापन खिलाड़ियों के सम्मान, तालियों की गूंज और खेल भावना के संदेश के साथ हुआ। आयोजन ने क्षेत्रीय युवाओं में खेल के प्रति नया जोश और उत्साह भर दिया।
















Leave a Reply