Advertisement

मोमेंटम पांढुर्णा द्वारा आयोजित उड़ान 2.0 में जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ का प्रेरक संबोधन

मोमेंटम पांढुर्णा द्वारा आयोजित उड़ान 2.0 में जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ का प्रेरक संबोधन

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – पांढुर्णा में मोमेंटम पांढुर्णा द्वारा आयोजित वार्षिक प्रेरणात्मक कार्यक्रम उड़ान 2.0 का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विद्यार्थियों और युवा अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए युवाओं को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का महत्व समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और प्रशासनिक व अन्य प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया।

उप कलेक्टर सुश्री प्रेक्षा पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने तैयारी काल के अनुभव साझा कर युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का एक अन्य प्रमुख आकर्षण प्रेरक वक्ता श्री तंजीत छाबड़ा का सत्र रहा, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को सही दिशा और सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्री हेमंत शेल्के, डॉ. श्रीकांत शरम एवं श्री लहू सारोदे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मोमेंटम पांढुर्णा की ओर से डॉ. निधि उपगड़े ने भविष्य की शैक्षणिक योजना प्रस्तुत की, जबकि श्री प्रतीक सारोदे ने संस्था की दृष्टि एवं मिशन साझा किया। कार्यक्रम में मोमेंटम ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद पासरे की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला उड़ान कार्यक्रम पांढुर्णा के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन, प्रेरणा और सही दिशा प्रदान करने का एक सशक्त मंच बन चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!