सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के गांव डेलवां के युवा का अग्निवीर के तहत सेना में चयन हुआ है। युवा महेंद्र डेलू पुत्र रामदेव डेलू एक छोटे से गांव व सामान्य परिवार से आते है। युवा ने गांव के विद्या भारती स्कूल में पढ़ाई कर इस सफलता तक पहुंचने पर शाला परिवार सहित ग्रामवासी भी बधाई दे रहे है। विध्या भारती के पूर्व अध्यापक राजेश डेलू तथा शाला निदेशक व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र डेलू अध्यापक संतदास स्वामी ने बताया की महेंद्र एक होनहार विद्यार्थी है। उसने गांव में पढ़ाई लिखाई कर अपनी मेहनत व लग्न से इस सफलता को हासिल किया है। साथ ही स्कूल व गांव का नाम रोशन किया हैं। शाला परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की कामाना करते हुए शुभकामनाएं दी। महेंद्र ने कहा कि उसने सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना देखा था। इसके लिए उसने कड़ी मेहनतकी अब वे अग्निवीर योजना के तहत वह सेना में अपनी सेवाएं देंगे।



















Leave a Reply