सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया इन परिणामों में कस्बे के निवासी व सूरत प्रवासी नयन तापड़िया पुत्र जयप्रकाश तापड़िया ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नयन की कड़ी मेहनत पर परिवार में दादा दादी हरिप्रसाद तापड़िया व संतोष देवी सहित माता निधि देवी व पिता ने गर्व जताया है। उनके श्रीया देवी भगीरथ MV स्कूल DUMAS रोड़ सूरत स्कूल के स्टाफ ने भी बधाई दी है। नयन के श्रीडूंगरगढ़ के रिश्तेदारों व जानकारों ने भी फोन कर उन्हें बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। नयन ने आगे की पढाई IIT करने की इच्छा जताकर तैयारी शुरू कर दी।



















Leave a Reply