सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा
क्षेत्र के गांव रिड़ी में जीवरक्षक पशु प्रेमी पप्पू भार्गव सहित जागरूक युवाओं की टीम ने एक घायल नील गाय की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। युवा जीव रक्षक पप्पू भार्गव ने बताया कि गांव की रोही काननाथ के खेत मे एक नील गाय के घायल अवस्था मे पड़े होने की सूचना गांव के जागरूक युवा सहीराम नायक ने दी जिस पर पप्पू भार्गव टीम सहित मौके पर पहुंचे और देखा कि नील गाय के आगे के दोनों पैर फैक्चर हो गए जिसके चलते वह चल नही पा रहा था प्रथमतया देखने पर लग रहा कि 2 3 दिन पहले डिग्गी में गिरने के बाद किसी के द्वारा निकालने के बाद उसको वही छोड़कर चल गए और सुध नही लेने के कारण ये भूख प्यास के कारण कमजोर हो गया। युवाओं ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए नील गाय को सुरक्षित पिकअप में डालकर प्राथमिक उपचार करवाया इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान सेवादार कपिल भार्गव ओमप्रकाश जाखड़, लिक्षुराम जाखड़,परमाराम जाखड ने सहयोग किया। युवाओ के इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब प्रंशसा करते हुए सराहनीय कार्य बताया और जीव सेवा करते रहने की प्रेरणा दी।




















Leave a Reply