सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर आज पशुपालन विभाग 1962 द्वारा गौशाला में आज पशु चिकित्सा शिविर रखा गया जिसमें डॉक्टर अमित सैनी पशुधन निरीक्षक बाबूलाल दुसाद पशुधन निरीक्षक पंकज कुमार के साथ गौशाला पधारे। गौशाला का निरीक्षण कर खूब प्रशंसा की साथ ही एक बीमार गोवंश का इलाज किया गौशाला निरीक्षण कर डॉक्टर अमित सैनी ने गौशाला के बारे अपने विचार रखे। गौशाला समिति ने पशु चिकित्सा 1962 टीम को सम्मानित करते हुए आभार जताया।



डॉ अमित सैनी ने रखे अपने विचार
भामाशाह ने गौसेवा कर मनाई वैवाहिक वर्षगांठ
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त राजेंद्रप्रसाद जोशी एवं जीवन संगिनी कमला देवी जोशी गंगाशहर हाल मुंबई को श्री करणी को सेवा समिति गौशाला कमेटी ने 42वीं वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाइयां देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मंगल प्रार्थना कि भामाशाह ने वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर गौ माताओं के लिए ₹2100 की पावन राशि समर्पित कर शीतल मीठे तरबूज का भंडारा गौ माता को भोग लगाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई कमेटी ने बताया कि भामाशाह द्वारा गौशाला में अनवरत गौ सेवा चल रही है एवं साथ भामाशाह का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है।





















Leave a Reply