सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह गौ सेवी पेमाराम गोदारा पदमाराम सारण (मास्टर) रामप्रताप सारण दुसारना पिपासरिया के साथ गांव दुसारना की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला कमेटी के मोहनराम गोदारा नारायण राम सुथार मास्टर,मगाराम गोदारा भागवत कथा का निमंत्रण लेकर पहुँचे गांव दूसारना की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में दिनांक 15 मई 2025 से 21 मई 2025 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं एक श्याम गो माता के नाम भव्य जागरण का आयोजन होगा कथावाचक पंडित श्री प्रकाश जी तिवारी नापासर वाले करेंगे एवं भव्य जागरण के मुख्य कलाकार डॉक्टर ओम जी मुंडेल डिगरना, सुनीता और राजू स्वामी झोरड़ा भजनों की प्रस्तुतीया देंगे गौशाला कोटासर की कमेटी एवं समस्त ग्रामवासी हम सब श्रद्धा पूर्वक गांव दुसारना की गोशाला में आयोजित अनुष्ठान मे शामिल होंगें गौशाला समिति ने गौ सेवा से जुड़े सभी दानदाताओं से विशेष आग्रह किया कि सभी सोशल मीडिया के माध्यम से निमंत्रण स्वीकार कर जरूर पधारे।



















Leave a Reply