Advertisement

कोटासर गांव की श्री करणी गौशाला में आज पीपल पूर्णिमा के अवसर पर दानदाताओं ने 21 क्विंटल शीतल तरबूज भंडारा का सामूहिक रूप से गो वंश को लगाया भोग।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

कोटासर करणी गौशाला में आज पीपल पूर्णिमा पर भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर गौसेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। श्रीडूंगरगढ़ निवासी सेट रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़ में पीपल पूर्णिमा के पर्व पर ₹5100 की राशि प्रदान कर गोवंश को तरबूज भंडारा समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। गांव गोगेलाव (नागोर) सुथार परिवार के स्वर्गीय पूसाराम की पुण्यतिथि पर उनके पौत्र श्रवण कुमार अनिल कुमार चंद्र प्रकाश बुढ़ल सुथार परिवार ने अपने स्वर्गीय दादी जी की आत्मा शांति हेतु ₹5100 की राशि समर्पित कर शीतल मीठे तरबूज गोवंश को भोग लगाकर आत्म शांति की कामना की। जयपुर की विमला देवी सारस्वत ने ₹1100 की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। सांवतसर के गोपी राम धारणिया,हेतराम धारणिया रिछपाल धारणिया ने 1100 1100 रुपए की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गांव भिडासरी डिडवाना के बेगराज शर्मा ने परिवार सहित पधार कर ₹2100 की राशि प्रदान कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गांव कोटासर के बिरजाराम मंगलाराम ब्राह्मण की बहन बेटियों ने सामूहिक रुप ₹1100 की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। दुलचासर के कमलकिशोर पानेचा ने 1100 रुपए की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने पीपल पूर्णिमा के अवसर पर गौशाला पधारे सभी दानदाताओं को गौशाला स्मृति चिन्ह देकर दुपट्टा पहनाकर सम्मान करते हुए सभी का आभार जाताया गौशाला कमेटी के किशोर सिंह रूपावत मूलाराम सारण,ओम सिंह भाटी,मोहनसिंह चौहान,मालसिंह राठौड़ सहित सभी ने किया गो सेवा में श्रमदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!