स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में महुली में भव्य कंबल वितरण समारोह, 800 जरूरतमंदों को मिला सहारा
(दुद्धी, सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली फील्ड ग्राउंड में स्वर्गीय विजय सिंह गोंड जी की स्मृति में एक भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन जिला पंचायत सदस्य बघाडू क्षेत्र के जुबेर आलम द्वारा शुभचिंतकों के सहयोग से किया गया।
समारोह के दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग जरूरतमंदों को लगभग 800 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप कनौजिया, बुंदेल चौबे, प्रदीप कनौजिया (अधिवक्ता) सहित कई गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्व. विजय सिंह गोंड जी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके स्मृति कार्यक्रम को सराहनीय बताया।
आयोजक जुबेर आलम ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा ही स्व. विजय सिंह गोंड जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
कंबल वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता

















Leave a Reply