कैमूर/बिहार
एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को रोहतास जिले का मांझर कुंड घूमाने ले गया जहां उसने खाने के लिए सेव खरीदा और उसे काटने के लिए एक चाकू भी लिया।
इसके बाद प्रेमिका को सुन सान जगह पर जंगल ले गया जहां पर चाकू से गला रेत कर उसे मार डाला इसके बाद उसके शव को जंगल में छुपा कर भाग गया। वही इस संबंध मे 17 फरवरी को मृतका के परिजनों ने लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 20 दिन बाद पुलिस के द्वारा युवती का शव बरामद किया गया। जिसके बाद मामले के अनुसंधान के क्रम में पेमी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध मे भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि
कैमूर के कुदरा थाना के गनगवलिया के रहने वाले सफीक अंसारी अपनी प्रेमिका को रोहतास जिले का मांझर कुंड घूमाने ले गया था। जहां उसने खाने के लिए सेव खरीदा और उसे काटने के लिए चाकू खरीदा। फिर उसी धारदार हथियार से प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर दी और शव को पहाड़ी के जंगल में छिपा दिया।
युवती 17 फरवरी को अपनी ममेरी बहन को मैट्रिक का परीक्षा दिलाने भभुआ आई थी, जिसके बाद लापता हो गई। परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत, थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी, इस दौरान पुलिस ने लड़की के मोबाइल को ट्रेस किया, तो आरोपी प्रेमी का पता चला।
मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जिसके बाद उसने पूछताछ के क्रम में हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि शव मांझर कुंड के पहाड़ी के जंगल में फेंका है। तब जाकर पुलिस ने घटना स्थल से शव के साथ, लड़की का कपड़ा, और हत्या में इस्तेमाल किया गया एक धारदार चाकू बरामद किया। शव बरामद कर उसे डीएनए जांच के लिए पटना भेजा गया गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन हेतु संपर्क करें