Advertisement

पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

1.बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत

बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय महावीर प्रसाद मूंडसर गांव से सींथल जा रहा था। रास्ते में अचानक एक पशु के सामने आ जाने से उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल महावीर प्रसाद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया,लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2.बीकानेर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर त्यौहार के दिन फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर त्योहार के दिन दो युवकों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दुखद घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के जनता प्याऊ के पास की है,जहां 14 मार्च को धुलंडी के दिन किराए के मकान में रहने वाले अर्शदीप नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार,अर्शदीप करणपुर का रहने वाला था और जनता प्याऊ के पास किराए पर रह रहा था। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। दूसरी घटना खाजूवाला क्षेत्र की है। 30 वर्षीय युवक द्वारा होली के दिन फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 स्याग कॉलोनी में सुबह 8 बजे की हे। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई सुभाष कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके छोटे भाई ओमप्रकाश ने घर में पंखे से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3 .चोरी के आरोपियों की नापासर में परेड,मंदिर से चुराए थे चांदी के छत्र,चूरू से पकड़े गए

बीकानेर के नापासर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महज सात दिन में चोरों को गिरफ्तार करने के बाद इनकी कस्बे में परेड करवाई गई। नापासर एरिया में परेड के दौरान भारी मात्रा में लोग एकत्र हो गए। नापासर मुख्य बाजार स्थित श्री तोलियासर भेरुनाथ मंदिर में सात दिन पहले अज्ञात चोरों ने चांदी के छत्र चोरी किए थे। नापासर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों का पता लगाया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साधनों से पुलिस चोरी करने वाले युवकों तक पहुंच गई। पुलिस ने महज सात दिनों में चूरू से चार युवकों को गिरफ्तार किया। चारों को न्यायालय में पेश करके 5 दिन के वारंट पर पीसी रिमांड लिया है। नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार एवं समस्त पुलिस जाता के साथ नापासर पुलिस थाने से लेकर भेरुनाथ मंदिर तक इन चारों को पैदल परेड करवाई गई। मंदिर में चोरी की जगह पर शिनाख्त करवाई गई,थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार ने कहा कि आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय रहना जरूरी है, इस मौके पर नापासर के भेरू भक्ति एवं ग्रामीणों की अपार भीड़ के बीच में नापासर थाना अधिकारी ने चोरों को मंदिर में शिनाख्त परेड करवाई,इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ में पुलिस प्रशासन जिंदाबाद,पुलिस प्रशासन जिंदाबाद भेरुनाथ की जय हो के नारे लगाए,नापासर के काफी वृद्धि लोग एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी इस दौरान भेरुनाथ मंदिर में उपस्थित थे उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। नापासर पुलिस ने इस मामले में दीनदयाल सोनी निवासी सरदारशहर,राजकुमार माली निवासी सरदारशहर,अरुण सोनी निवासी चूरू और भागीरथ सोनी निवासी रतनगढ़ को गिफ्तार किया है। इन चारों की ही परेड निकाली गई।

4.खेत में स्प्रे का पानी पीने से युवक की इलाज के दौरान मौत

जसरासर थाना क्षेत्र के बादनू गांव में एक किसान के बेटे की जहरीला स्प्रे पीने से मौत हो गई। पिता ने अपने पुत्र की मृत्यु की मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है,जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बादनूं गांव के निवासी कालूलाल जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि खेत में काम करते हुए उसके बेटे जितेंद्र जाट ने गलती से स्प्रे के बर्तन से पानी पी लिया। इससे स्प्रे का काफी हिस्सा उसके शरीर में चला गया। जितेंद्र को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुरुवार को होली के दिन ही उसने गलती से स्प्रे पी लिया था। ऐसे में होली के दिन ही उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां दम तोड़ दिया। इसके बाद से बादनूं गांव में शोक की लहर है। महज 27 साल के युवक की मौत के बाद होली के रंग बेरंग हो गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!