सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
कस्बें के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं योगी फाउडेशन के विक्रम जोगी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर वृदांवन पहुंच कर प्रख्यात संत प्रेमानंद गोविंदशरण महाराज के दर्शन किए एवं उनका अभिनंदन किया। जोगी ने श्रीधाम,वृंदावन पहुंच कर संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में भाग लिया। जोगी ने बताया कि प्रेमानंदजी के समक्ष बैठ कर प्रत्यक्ष रूप से उनके प्रवचन सुनना अलौकिक था। इस मौके पर योगी फाण्डेशन द्वारा सम्मान पत्र भी संतश्री को प्रदान किया गया।