भावी पीढ़ी को गढ़ने में मेंटर की भूमिका अहम: श्रीमती कामना सिंह
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की धुरी है परामर्शदाता : सिसोदिया
सतत विकास के लक्ष्यों को जन जन तक पहुंचने का कार्य करें मेंटर: इकबाल अली
समग्र विकास के लिए कार्य कर रहा है जन अभियान परिषद् : शैलेश नारायण सिंह
हमारे स्वास्थ्य के साथ पृथ्वी के स्वास्थ्य के लिए भी जागरूक करें मेंटर: डॉ शैलेंद्र परिहार
जनअभियान परिषद के मेंटर्स का दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण आरंभ।
भिण्ड 28 जनवरी 2025/
आज के युवाओं को सही दिशा देने का कार्य करना है वह भी सकारात्मक दृष्टि के साथ विकास के सहयोग करे। मेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण है आपको भावी पीढ़ी को गढ़ने का कार्य करना है तभी समग्र ग्राम के लक्ष्यों को पाने में भूमिका निभा पाएंगे। उक्त बात भिण्ड जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कामना सिंह ने कही। वे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण में बोल रही थीं। इस अवसर पर चंबल संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया, जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह, प्रोफेसर इकबाल अली, समाजसेवी भरत जी, समस्त विकासखंड समन्वयक, मेंटर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील चतुर्वेदी, आभार प्रदर्शन बृजेंद्र शर्मा, सोहन सिंह, जय प्रकाश शर्मा ने किया।
एमडी लॉज के सभागार में भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ उपरांत अपने अतिथि उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह ने कहा जन अभियान परिषद प्रारंभ से स्वैच्छिक आधार पर समाज में अनुकरणीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित कर समग्र विकास के लिए कार्य करता रहा है, इस प्रकार के प्रशिक्षण से कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को सही दिशा देने का कार्य करना है वह भी सकारात्मक दृष्टि के साथ विकास के सहयोग करे। मेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण है आपको भावी पीढ़ी को गढ़ने का कार्य करना है तभी समग्र ग्राम के लक्ष्यों को पाने में भूमिका निभा पाएंगे। जन अभियान परिषद का कार्य उत्कृष्ट है। इस प्रकार के प्रशिक्षण होने चाहिए। प्रोफेसर इकबाल अली ने सतत् विकास के लक्ष्यों को विस्तार से समझाया और उन्होंने मेंटर की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने जन अभियान के कार्यों के बारे में रोचकता के साथ मेंटर को बताया। समाज सेवी शैलेश नारायण ने समाज कार्य की अवधारणा और कोर्स में महत्व के बारे में बताया। उन्होंने जन अभियान के कार्यों को राम की वानर सेना का उल्लेख कर कार्यों को करने की बात कही। चंबल संभाग के समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद के मेंटर्स अपनी क्षमता का उपयोग समाज की भलाई के लिए करें, इसके लिऐ सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्रों के साथ मिलकर शासन के विभागों से समन्वय स्थापित कर शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें तभी जन अभियान परिषद और आपके कार्यों की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने जन अभियान परिषद के कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया। डॉ शैलेंद्र परिहार ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपना ध्यान रखते हैं उसी प्रकार इस पृथ्वी का भी ध्यान रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने मेंटर का आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करें और ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सकारात्मक सोच के साथ समग्र विकास के लिए तत्पर हों। विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने मैनुअल के निर्धारित प्रपत्रों के आधार पर तथ्यों का संकलन एवं प्रायोगिक कार्य एवं पी आर ए पद्धतियां के बारे में जानकारी दी। जयप्रकाश शर्मा ने मेंटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इंटर्नशिप एक पेशेवर शिक्षण अनुभव है जो छात्र के अध्ययन के क्षेत्र या कैरियर की रुचि से संबंधित सार्थक, व्यावहारिक कार्य प्रदान करता है एवं उन्हें रोजगार परख बनाता है। जिला समन्वयक ने सी एम सी एल डी पी ऐप एवं परिषद् की एम आई एस पोर्टल की संपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए।