सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
श्रीडूंगरगढ़ के गांव आड़सर के ताल मैदान के पास दो बीमार निराश्रित सांड घायल अवस्था मे पड़े मिले जिस पर गांव के जागरूक युवाओं ने संभालते हुए एक सांड को गौशाला पहुँचाया। ABVP जागरूक कार्यकर्ता रामकरण नायक ने बताया दो निराश्रित सांड घायल बीमार अवस्था मे ताल मैदान के पास पड़े मिले जिसमे से एक सांड को कुतो द्वारा नोंचकर खाने से मौत हो गई। जिसको युवाओं द्वारा दफनाया गया। दूसरे घायल सांड को युवाओं ने निजी गाड़ी से माँ भगवती गौशाला आड़सर में पहुँचाया गया। रामकरण ने बताया की स्टेट हाईवे होने की वजह से आये दिन रोड़ पर एक्सीडेंट में निराश्रित पशु घायल हो जाते है। ये एक गंभीर समस्या है। और पास में पशु चिकित्सालय नही होने से घायल गौवंश की मौत तक हो जाती है। इस पर गो रक्षक दिनेश जोशी
सहित युवाओं ने रोष जताते हुए आड़सर में पशु चिकित्सालय की मांग की इस दौरान गौ रक्षक दिनेश जोशी राकेश सुथार अशोक कुमार सोनी रामकिशन स्वामी सुमीत व्यास सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे