बैंक के लिपिक ने सुरक्षा कर्मियों से की अभद्रता
ब्यूरो चीफ राजकुमार गुप्ता सत्यार्थ न्यूज़
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक ने बीच बचाव कर मामला सुलझाया
गुरसहायगंज कन्नौज बैंकों की सुरक्षा में पुलिस के जवान नियमित दौरा कर न सिर्फ चोर उचक्कों से रक्षा करते हैं बल्कि समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है लेकिन कितना अजीब लगता है जब कोई बैंक कर्मी उनसे ही अभद्रता करने से भी नहीं चूकता है ऐसा ही एक मामला किसी बात को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में उस समय देखने को मिला जब बैंक के एक बाबू ने पीआरबी की गाड़ी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता कर दी
मिली जानकारी के अनुसार नगर व क्षेत्र में बैंकों की सुरक्षा में तैनात पीआरबी की गाड़ी के जवानों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के एक बाबू ने मंगलवार को किसी बात को लेकर गाली गलौज एवं हाथापाई शुरू कर दी जिससे बैंक कर्मियों सहित आसपास के नागरिकों के बीच हड़कंप मच गया
भारी संख्या में मौके पर भीड़ एकत्र हो गई लोगों के बीच बचाव के दौरान उस दबंग बाबू द्वारा एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार पीआरबी के दीवान एवं सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता की गई मामला बढ़ता देख बैंक के कर्मचारियों के साथ शाखा प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बाबू को खरी खोटी सुना कर सुरक्षा कर्मियों के क्रोध को शांत किया मामले के संबंध में जब बैंक प्रबंधक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया घटना स्थल पर मौजूद नागरिक का कहना है कि बैंक कर्मी ग्राहकों के साथ भी मित्रवत व्यवहार नहीं करते हैं उच्च अधिकारियों को बैंक कर्मियों की कार्यप्रणाली की गुप्त रूप से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए
फोटो परिचय दीवान के साथ अभद्रता करता लिपिक एवं मौके पर मौजूद भीड़