भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष ने ज्ञापन सोपकर उठाई किसानो की मांग
ब्यूरो चीफ राजकुमार गुप्ता सत्यार्थ न्यूज़
ट्रैक्टर रैली निकाल कर किया प्रदर्शन
गुरसहायगंज कन्नौज किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी के नेतृत्व में जनपद के सभी ब्लॉकों में ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसमें जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की साथ ही समस्याओं का निस्तारण न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है
रविवार को इस्माइलपुर स्थित जिला कार्यालय पर भारी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे किसानों एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार गंभीर नहीं है किसानों को उनका अधिकार एसपी गारंटी कानून का दर्जा नहीं दिया जा रहा है सरकार फसलों का निर्धारित मूल्य तय नहीं कर रही है प्रदेश में सरकार ने किसानों की सिंचाई मुफ्त करने की घोषणा की थी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी नलकूपों पर मीटर लगा रहे हैं ऐसी ही तमाम समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने कहा कि आज पूरा देश का किसान सरकार की असंगत नीतियों के कारण दुष्परिणाम झेल रहा है
जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉक्टर कुसुम चौहान ने कहा कि महंगाई के इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान मजदूर के परिवार के बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी गहरा असर पड़ा है केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उक्त सभी मांगे पूरी न की गई तो आंदोलन की शुरुआत हो सकती है इससे पूर्व भारी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालकर ज्ञापन सोपा गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव मारूफ खान चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी रिजवान अहमद जिला सचिव ठाकुर धर्मेंद्र सिंह राजपूत सुरेश यादव एवं सचिव डॉ साजिद हुसैन मुशर्रफ जमा खान छोटे भाई शबनूर खान अरुण कुमार सिंह उपेंद्र सिंह वर्मा जिला उपाध्यक्ष मो शहराज राहुल कुमार सत्यम प्रजापति सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
फोटो परिचय ट्रैक्टर रैली निकालते एवं किसानों के साथ ज्ञापन देते प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी