गुरसहायगंज: गणतंत्र दिवस पर शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
ब्यूरो चीफ राजकुमार गुप्ता सत्यार्थ न्यूज़
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो मै फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, निकाली गई प्रभात रैलियां
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो मै फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, निकाली गई प्रभात रैलियां
गुरसहायगंज कन्नौज गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को नगर व क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सहित घरों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया विद्यालयों में प्रभात रैली निकाली गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया
रविवार को नगर व क्षेत्र में तिरंगे की धूम चारों ओर दिखाई दी तिरंगा रैलियों सहित विद्यालयों एबी गर्ल्स इंटर एवं महाविद्यालय एचएम महाविद्यालय गोमती देवी आदर्श इंटर कॉलेज बाबू जागेश्वर प्रसाद विद्यालय सेठ नईमुद्दीन शिक्षण संस्थान एएसएन विद्यालय समधन जी एस इंटर कॉलेज बल्ला पुरवा माया देवी इंटर कॉलेज एवं उजागर लाल महाविद्यालय टपका पुर सरोजनी पब्लिक स्कूल रामगंज आकाश एजुकेशन सेंटर रामगंज ए एच इस्लामिया एजुकेशन सेंटर
एसएन शिक्षण संस्थान खाडैदेवर एएसएन माध्यमिक विद्यालय समधन एमएन फातिमा विद्यालय किदवई नगर सहित नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज नगर पंचायत समधन स्थानीय कोतवाली सहित निजी प्रतिष्ठान पर राष्ट्रध्वज फहराया गया विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी भोजपुर विधानसभा प्रभारी अरशद जमाल सिद्दीकी कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय मिश्र समधन चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी पूर्व माध्यमिक विद्यालय समधन प्रबंधक सैयद अहमद उसैब समाजसेवी आसिफ जमाल खान पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी गुप्ता भाजपा नेता राजीव ठाकुर सहकारी समिति के अध्यक्ष मयंक गुप्ता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सागर अग्रवाल लकी प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह मास्टर हसरउद्दीन प्रबंधक कृपा रामपाल प्रबंधक इरशाद अली प्रधानाचार्य हरगोविंद सिंह यादव प्रबंधक हरी बाबू अग्निहोत्री प्रबंधक अबुल हसन अहमद हसन सहित अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार द्विवेदी आदि ने ध्वजारोहण किया नगर के दीक्षित नेत्र चिकित्सालय में डॉक्टर सुधीर दिक्षित अमन हॉस्पिटल में डॉ गयासुद्दीन सिद्दीकी सिद्धार्थ हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर मै डॉ सूर्यकांत कुशवाहा डॉक्टर संगीता कुशवाहा बाबा हॉस्पिटल में ध्यानेंद्र सिंह ए एच इस्लामिया एजुकेशन सेंटर में विद्यालय के प्रबंधक अबुल हसन एवं संचालक अहमद हसन ने ध्वजारोहण किया विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि सपा नेता हारून अहमद सिद्दीकी जावेद सिद्दीकी भाजपा नेता देवेंद्र देव सभासद नफीस खान बदरुल सिद्दीकी मोहम्मद हासिम खान राजू सपा नेता मो नफीस बल्ले एमीम जिलाध्यक्ष इशरत खान प्रधानाचार्य आशीष अग्निहोत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे
फोटो परिचय गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे एवं वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करते प्रबंधक विजय मिश्र