चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। हालांकि, टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है और इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। जबकि टीम में चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है।
Champions Trophy में मिली बुमराह को जगह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर हो सकते हैं।
लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। जबकि आज हम जिस स्क्वाड की बात करेंगे वह पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर की है। दरअसल, सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने भी जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी है।
संजू सैमसन को भी दिया मौका
बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी सुनील गावस्कर ने अपने स्क्वाड में जगह दी है। सैमसन का अबतक वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें गावस्कर ने अपनी टीम में जगह दी है।
सैमसन के अलावा गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी मौका दिया है। सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में स्पिनर गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को मौका दिया है। जबकि तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।
शमी को पहली बार मिला मौका
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार 18 जनवरी को मुंबई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. यही स्क्वॉड टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज का हिस्सा भी होगा. इस स्क्वॉड में स्टार पेसर शमी को भी जगह मिली है, जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया में लौट रहे हैं. शमी चोट के कारण पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त तक बाहर रहे थे.
हालांकि वनडे सीरीज से पहले शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे लेकिन नजरें सबकी चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हैं क्योंकि वनडे फॉर्मेट और आईसीसी टूर्नामेंट में उनका जलवा देखने को मिलता है. सिर्फ इतना ही नहीं, 2013 में अपना डेब्यू करने वाले शमी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. उन्हें 2013 में टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि 2017 में भी फिटनेस और फॉर्म के चलते वो बाहर रहे थे.
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रवींद्र जडेजा।
6 फरवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का चयन
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 6 से 12 फरवरी के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की कप्तानी और शुभमन गिल (Shubman Gill) की उप- कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. वहीं टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किया है.
बुमराह नहीं होंगे इंग्लैंड वनडे सीरीज का हिस्सा
सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज को लेकर अपडेट जारी की है और जानकारी प्रदान की है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने उनकी जगह पर टीम इंडिया (Team India) के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया है.
ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि इंग्लैंड (IND VS ENG) वनडे सीरीज के दौरान हर्षित राणा को टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप- कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा