ब्रेकिंग न्यूज़

पंचायत कर्मी का भ्रष्टाचार उजागर करने पर भड़का गाली गलौज की व एस सी एक्ट में फसाने का आवेदन दियामहापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क बाल योग समर कैंप में चौथे दिन उत्साह के साथ बच्चों की भागीदारी,बच्चे राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की मुख्य कड़ी है – सुशील सेरडियारीड़ी में ऊंटगाड़े पर गिरे बिजली के तार, ऊंट की मौके पर मौत, चालक बाल-बाल बचा,बरसाती पानी रहता जमा आखिर कब जागेगा प्रशासन पढ़े पूरी खबरगिद्ध संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है जोड़बीड़, यहां वल्चर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना के होंगे प्रयास : कानून मंत्री मेघवालगोलूवाला: श्रीगंगानगर के रहने वाले युवक का शव नहर में मिला, जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंकाशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र – पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं-सिरोही जिले को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, 205 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़कराजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) बीकानेर शहर की नई कार्यकारिणी गठित,बलवीर सिंह बने जिलाध्यक्ष, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारीया पढ़े पूरी खबरनेतुला मंदिर (कुमार धाम) में श्रद्धालुओं के लिए नहीं मिल रहा उचित सुविधासोनभद्र – थाना हाथीनाला पुलिस ने भगवान श्री राम जी का आपत्तिजनक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।महिला हेल्प डेस्क ने सुलझाए पारिवारिक विवाद उन्नाव में 27 दंपतियों के बीच समझौता, अब साथ रहने को तैयारकिरावली में भाजपा का विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गयासुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र -समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज

शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, 239 अंक टूटा सेंसेक्स और निफ्टी 24,800 के लेवल के नीचे..

b33490254b0abfd70905c72fc75ffa4c2-1

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

नई दिल्ली:-भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,312.32 और निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,752.45 पर था.हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 240 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर पहुंच गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 85.37 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बिकवाली हुई। ब्रिटिश कंपनी बीएटी पीएलसी ने भारतीय तंबाकू कंपनी आईटीसी में अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेच दी । बीएटी ने ब्लॉक डील के जरिए 2.3% की हिस्सेदारी लगभग 1.36 अरब डॉलर में बेची है। जिससे उसे 11,613 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस समझौते के बाद घरेलू बाजार पर असर डाला और आईटीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 307.61 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,244.02 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर आ गया।

सेंसेक्स कंपनियों का कैसा रहा हाल
इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। वहीं बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक लाभ में रहे। आईसीटी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे। एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी आज एक और दिन कंसोलिडेशन में रहा। इंडेक्स के लिए सपोर्ट 24,700 पर है और अगर यह 24,800 के ऊपर जाता है तो एक बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। जानकारों के मुताबिक, निवेशकों की निगाहें आने वाले समय में यूएस फेड मीटिंग मिनट्स, चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर होंगी।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.07 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर 0.41 फीसदी से लेकर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) का शेयर 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 1.41 फीसदी से लेकर 1.99% तक की गिरावट देखी गई।

आईटीसी के शेयरों में जोरदार गिरावट
बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 16 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 34 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

एयरटेल, एनटीपीसी के शेयरों में मामूली बढ़त
आज सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल के शेयर 0.58 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.41 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.41 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.28 प्रतिशत, एसबीआई 0.27 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.15 प्रतिशत, इंफोसिस 0.14 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.09 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.04 प्रतिशत और टीसीएस के शेयर 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर, आज इंडसइंड बैंक के शेयर 1.92%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.80%, नेस्ले इंडिया 1.77%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.41%, पावरग्रिड 1.19%, एशियन पेंट्स 1.11%, सनफार्मा 1.01%, टेक महिंद्रा 0.95%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.91%, मारुति सुजुकी 0.83%, रिलायंस 0.62%, टाइटन 0.61%, बजाज फिनसर्व 0.51%, टाटा स्टील 0.25%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.18%, एक्सिस बैंक 0.09%, एचडीएफसी बैंक 0.08% और एटरनल के शेयर 0.04% की गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ इसके अतिरिक्त, ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, इन्फ्रा,कमोडिटी और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में थे। मिडकैप और स्मॉलकैप में मिला जुला कारोबार देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 57,141 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 58 अंक या 33 प्रतिशत बढ़कर 17,784 पर था। निफ्टी के 50 में से 36 शेयर, सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक हरे निशान में बंद हुआ.

2,015 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,095 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,015 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,919 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 97 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 32 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!