ब्रेकिंग न्यूज़

मोमासर में अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुःख, आयोजित की शोक सभा पूर्व सीएम सहित मृतकों दी श्रद्धांजलि की आत्मा शांति की कामानाजन संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुलाना तहसील की समस्याओं को लेकर धरना20 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त17 वर्षीय युवक का खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से मौत, परिवार में छाया मातमसोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-सोनभद्र -अमिला धाम के घाटी में टेंपू पलटने से एक की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालुसुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसतेज गर्मी में बढ़ रहा है हीट स्ट्रोक का खतरा, डॉक्टर ने बताया लू लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए13 जून 2025 शुक्रवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथअहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में 265 लोगों की मौत, एक यात्री जिंदा मिला ,41 घायल हॉस्पिटल में भर्ती’, पुलिस कमिश्नर ने की पुष्टि.. पीड़ितों को एक करोड़ मुआवजा देगा टाटा ग्रुप..स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के 10 खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगेएनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्रवाईमुख्यमंत्री डॉ यादव 13 जून को बरेली में 129 करोड़ रू से अधिक राशि विकास कार्यो की देंगे सौगातश्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई व अटल सेवा शिविर का आयोजन, दो परिवाद का मौके पर ही निस्तारित कियाए पी एस साइंस स्कूल सीकर ने दुलचासर के राजवीर का 92प्रतिशत अंक प्राप्त करने माला व साफा पहनाकर किया सम्मानित, ग्रामीणों ने जताया आभार

भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद भारतीय बाजार गुलजार; सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल..

images-43

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

नई दिल्ली:-भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला।

शुरुआती दौर में सेंसेक्स में हरियाली दिखी और निफ्टी भी बढ़त के साथ 25000 अंकों के पार पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 562.31 अंक उछलकर 82,283.39 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 पर कारोबार करता दिखाई दिया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे बढ़कर 85.01 पर पहुंच गया।

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में हुई खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इसके अलावा आरबीआई से रिकॉर्ड लाभांश की उम्मीद और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई थी। साप्ताहिक आधार पर बीएसई बेंचमार्क में 609.51 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई और निफ्टी में 166.65 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट आई।
विज्ञापन


बीते आखिरी कारोबारी दिन बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स ने सपाट शुरुआत के बाद वापसी की थी और 769.09 अंक या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 81,721.08 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान यह 953.18 अंक या 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 81,905.17 पर पहुंच गया था। बीएसई पर 2,361 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,589 शेयरों में गिरावट आई थी। ऐसे ही 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। एनएसई निफ्टी 243.45 अंक या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 24,853.15 पर पहुंच गया था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 442 लाख करोड़ रु से बढ़कर लगभग 445 लाख करोड़ रु हो गया.

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 455.37 अंक की बढ़त के साथ 82,176.45 के स्तर पर बंद हुआ, जोकि 0.56% की बढ़त दर्शाता है. जबकि एनएसई निफ्टी50 (NSE Nifty50) आज 148 अंक की बढ़त के साथ 25,001.15 के स्तर पर बंद हुआ, जोकि 0.60% की वृद्धि दर्शाता है. यानि आज दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान अर्थात बढ़त के साथ बंद हुए, जिससे निवेशकों के चेहरों पर खुशी रही. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.56% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.48% चढ़ा. ऑटो, IT, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. मेटल, रियल्टी, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ.

आज निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग ₹3 लाख करोड़ की कमाई की, क्योंकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के ₹442 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹445 लाख करोड़ हो गया.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा सरकार को दिया गया बंपर डिविडेंड, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ (EU) पर शुल्क लगाने के फैसले में देरी और डॉलर में गिरावट जैसी कुछ प्रमुख वजहों ने आज भारतीय शेयर बाजार को बढ़ावा दिया. दिनभर के प्रमुख रुझान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही. एक्सचेंज पर कुल 4,267 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला. इसमें से 2,298 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. वहीं 1,774 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 195 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए. इसके अलावा 107 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ. वहीं 42 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ.


टॉप गेनर और लूज़र आज BSE सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. Mahindra & Mahindra (M&M) के शेयरों में 2.17% की सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई, और यह टॉप गेनर रहा. इसके बाद Nestle India, HCL Tech, Tata Motors और ITC के शेयर 1.65% से लेकर 1.49% की बढ़ोतरी के साथ हरे निशान में बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स के आठ शेयर आज गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. इनमें Eternal के शेयर में सबसे अधिक (4.51%) की गिरावट आई और यह टॉप लूज़र रहा. इसके बाद Ultratech Cement, Power Grid, Sun Pharma और NTPC के शेयरों में 0.47% से लेकर 0.32% तक की गिरावट दर्ज की गई.



जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
इससे पहले नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर बाजार के लिए निकट भविष्य में मनोबल बढ़ाने वाली होगी।

सरकार को आरबीआई की ओर से बजट अनुमान से अधिक लाभांश भुगतान से वित्त वर्ष 2026 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 4.4 प्रतिशत पर बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे मुद्रास्फीति में कमी और ब्याज दरों में गिरावट का रुख बरकरार रहेगा। इससे इक्विटी बाजार को समर्थन मिलता रहेगा।’

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। मध्य सत्र में यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,794.59 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 243.45 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!