कैमूर/बिहार
बुधवार को गश्ती के पदाधिकारी परि०पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर समेकित जाँच चौकी मोहनियां पहुँचकर एएलटीएफ टीम के सहयोग से शराब बरामदगी हेतु उतरप्रदेश की तरफ से आने वाली वाहनों की चेकिंग करने के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक ट्रक आयी। जिसे जॉच हेतु रोका गया तथा जाँच के दौरान ट्रक में खाने वाले मुरी के बोरी के बिच में शराब पाया गया जिसमें 2660.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब व ट्रक को जब्त करते हुए चालक हरियाणा राज्य के कैथल जिला राजौध थाना अंतर्गत राजौध गांव वार्ड नंबर दो ईश्वर के पुत्र रामफल को को गिरफ्तार किया गया है वहीं दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली पोखर से जांच के क्रम में एक बोलेरो से 429.28 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक स्कोडा कार से 138.24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा मौके पर दो व्यक्ति पटना जिला के अथमल गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला सबनीमा गांव के अनारस राय के पुत्र विकास कुमार एवं नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन हेतु संपर्क करें