किशनपुर थाना पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार करने वाले को सुपुर्द किया
सुपौल बिहार से जिला हेड पंकज कुमार
गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-थरबिट्टा वार्ड नं0-08 में चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार पिता-स्व० चन्देश्वरी साह अपने घर में शराब लाकर रखा है और चोरी छुपे शराब बेच रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए ग्राम थरबिट्टा वार्ड नं0-08 के लिए प्रस्थान किये, समय करीब 21:45 बजे ग्राम-थरबिट्टा वार्ड नं0-08 स्थित चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार पिता स्व० चन्देश्वरी SAH के घर पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर अपने घर से निकलकर तेजी से भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से कब्जा में लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्व० चन्देश्वरी SAH सा०-थरबिट्टा वार्ड नं० 08 थाना किशनपुर जिला सुपौल बताया। पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर आस-पास के लोग जमा हो गये थे, परन्तु कोई गवाह बनने को तैयार नहीं हुए, तत्पश्चात् साथ के बल में से गृहसि०/341469 संजय कुमार सिंह, एवं गृह० सि०/3145 महेन्द्र यादव को साक्षी मानकर तलाशी नियमों का पालन करते हुए चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार के घर का तलाशी लेना प्रारंभ किया तो उसके टाट फूस के बने घर के पीछे शौचालय के पास से तीन प्लास्टिक का बोरा एवं एक झोला मिला जिसे खोलकर देखने पर एक बोरा में 50 बोतल दिलवाले सोफी नेपाली देशी शराब, दूसरे बोरा में 50 बोतल दिलवाले नेपाली नेपाली देशी शराब एवं तीसरे बोरा में 17 बोतल दिलवाले नेपाली नेपाली देशी शराब तीनों बोरा से कुल 117 बोतल प्रत्येक बोतल की मात्रा 300 एमएल कुल मात्रा 35 लीटर 100 मि०ली० दिलवाले नेपाली सोफी देशी शशब पाया गया तथा झोला को खोलकर देखने पर झोला के अंदर SUPER JUBILEE SPECIAL WHISKY BLENDED AND BOTTLED BY SUPER DISTILLERIES PVT. LTD. PLOT NO-145, INDUSTRAIL AREA PHASE-1, CHANDIGARH- 160002 BATCH NO-10 MFG. DATE-OCT 23 (FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY) अंकित 750 एम०एल० का 12 बोतल तथा BLUE STROKE Exquisite Whisky BLENDED AND BOTTLED BY: QUEEN DISTILLERS & BOTTLERS PVT. LTD. PLOT NO-41, INDUSTRAIL AREA PHASE-1, CHANDIGARH-160002 BATCH NO/ MFG. DATE-04/OCT/24 (FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY) अंकित 375 एम०एल० का 04 बोतल कुल 10 ली० 500 एम०एल० विदेशी शराब बरामद हुआ। सभी बरामद शराब का विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा शराब बरामद होने पर गिरफ्तारी का कारण बताते हुए पकड़ाये चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजन को देते हुए बरामद शराब एवं गिरफ्तार अभियुक्त को साथ लेकर थाना वापस आया, जिसे श्रीमान् को सुपुर्द कर रही हूँ।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि (1) चन्द्रभूषण कुमार उर्फ विजय कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्व० चन्देश्वरी SAH00 सा०-थरबिट्टा वार्ड नं० 08 थाना-किशनपुर जिला-सुपौल के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई कर न्यालय को सुपुर्द किया गया
सुपौल बिहार से जिला हेड पंकज कुमार