न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
दिनांक – 06/03/2024
जनपद – धौलपुर
• धौलपुर में अखिल भारतीय कोली समाज और बाल्मीकि समाज ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम दिया ज्ञापन l
धौलपुर । धौलपुर में अखिल भारतीय कोली समाज और बाल्मीकि समाज ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि संदेशखली में महिलाओं पर और परिवारों पर हो रहे अत्याचारों के हम निषेध करते है। 47 दिन पहले ईडी के अधिकारियों पर हमला होने के बाद संदेशखली घटनाएं सामने आ सकी। बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीड़न, मार-पीट की अनेकों घटनाएं लगातार निकलकर सामने आ रही हैं। केवल पश्चिम बंगाल प्रशासन और पुलिस विभाग की नाकामी का यह नमूना नहीं है, इसमे धार्मिक और राजनीतिक मुद्दे भी है इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति सामने आई है। स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों की घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी। आर्थिक, राजनैतिक तथा धार्मिक मुद्दों में महिलाओं कों ‘साधन’ बनाना अपमानजनक, दुर्दैवी और निंदाजनक है। हम इन घटनाओं का निषेध करते है।
हम संगठन द्वारा मांग करते है कि,
1. लोकतंत्र में हो रहे महिला एवं मानवाधिकारों के उल्लंघन पर तुरंत कड़ी कारवाई कि जाय।
2. सभी पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए।
3. महिलओ पर होने वाले इन अत्याचारों कि ‘इन कैमरा’ पूछताछ की जाय।
4. महिलाओं का मनोबल बना रहे इसलीये उन्हे शासन द्वारा प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा परामर्श की सेवा उपलब्ध की जाय ।
5. इन विशिष्ट घटनाओपर बोलने के लिए/तक्रार करने के लिए एक स्वतंत्र हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवा देना चाहिए जिससे महिलाए बिना किसी डर के अपनी बात कह सके ।
6. निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को दुसरे राज्य में स्थानांतरित किया जाएं । राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा दखल देने का हम स्वागत करते है।


















Leave a Reply