सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
भामाशाहों ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिवस
भामाशाह सुशील कुमार एवं रामा देवी मूंधड़ा मुम्बई प्रवासी दुलचासर निवासी ने अपने लाडले पोते पर्व मूंधड़ा के जन्मोत्सव पर 2100 रुपये की राशि समर्पित कर गौवंश को गुड़ खिलाकर जन्मदिवस मनाया वहीं बेंगलुरु प्रवासी देवकिशन एवं संतोष देवी मूंधड़ा दुलचासर निवासी ने अपनी लाडली पोती प्राची मूंधड़ा के जन्म महोत्सव पर 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी का भंडारा कर गौवंश को समर्पित कर जन्मदिवस मनाया इसी क्रम में दिल्ली कटक प्रवासी चेनरूप छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ निवासी ने अपने लाडले पोते ऋषभ छाजेड़ के जन्मोत्सव पर गौ वंश को गुड़ खिलाकर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की कामना की।
दानदाताओं ने मलमास महीने पर पक्षियों के लिए चुग्गा किया दान
मलमास के महीने में पक्षियों के लिए भामाशाहों ने बाजरी चुग्गा के लिए समर्पित की पर्यावरण पशु पक्षी प्रेमी राम कुमार मूंधड़ा दुलचासर निवासी ने 4 कटा बाजरी,शिवरतन सोमानी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी एक कटा,राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर एक कटा,मीना देवी जोशी गंगा शहर एक कटा पक्षियों को चुगा समर्पित किया। कमेटी ने सभी दानदाताओं का आभार जताते हुए परिवार के लिए की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।