जय राम प्रसाद यादव (ब्यूरो चीफ सारण )
जनपद सारण (छपरा )
बिहार मदनपुर नवतन
भारतीय वायुसेना के जवान ने जरुरत मंदो के बिच कम्बल वितरित कर मनाई पिता की पुण्यतिथि
सारण जिले केअवतारनगर थांनांतर्गत गरखा प्रखंड के मदनपुर नवतन निवासी वायु सेना के जवान आशीष सिंह उर्फ दीपक सिंह ने अपने पिता की पुण्य तिथि मनाई। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय चंद्रिका सिंह के 16 वें पुण्य तिथि पर गरीब, असहाय, लाचार एवं नि:शक्त दर्जनों लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया।लाभुकों को कंबल के साथ आर्थिक राशि देकर भोजन कराया गया। पुण्यतिथि सह कंबल वितरण समारोह में नरावं पंचायत मुखिया कामख्या सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह, कोठियां पंचायत समिति सदस्य सोनू सिंह,संजय सिंह, अजीत सिंह सर्वजीत सिंह,राजेश कुमार तिवारी,धनंजय सिंह, राहुल सिंह,आदि मुख्य लोग व परिवार के सदस्य शामिल थे।