किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के कोशी तटबंध के अंदर दो माह पहले आए भयंकर बाढ़ में लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था।
कितनो आदमी का तो बना आशियाना कोशी में विलीन हो गया कुछ आदमी का बना आशियाना वैसे ही अपने स्थान पर ही गिर गया जो अभी तक नहीं बन सका है। ऐसा ही मामला नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 15 खाप टोला में देखने को मिला जिसमें अधिकांश घर महादलित बस्ती में है जो सरकार की आश में अपने घर को बनाने में असमर्थ दिख रहे हे है। यत्र तत्र पल्ली टांग कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा है। जब गिरा हुआ घर को पुनः बांधने की बात कहा तो जवाब में आया हमलोग के पास तो रुपया भी नहीं है जो घर बनाएंगे। मुखिया के द्वारा फोटो खींच कर लिया गया लेकिन अभी तक कोई सरकारी मुआवजा नहीं मिल पाया है। वहीं नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में ध्वस्त सरक का अभी तक कोई मरम्मती का कार्य नहीं हो सका है लोगों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लोग आस लगा कर बैठे हैं कि टूटे हुए सरक का निर्माण जल्द होगा लेकिन इस तरफ तो सरकार से लेकर स्थानीय प्रशाशन तक हाथ में हाथ धर बैठे हैं। इस बाबत प्रखंड विकाश पदाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि जहां तक बांध के बारे में जो समस्या है जल संसाधन विभाग ही देखेंगे। रही बात नदी में ध्वस्त हो जाने वाले घर की तो अंचलाधिकारी के द्वारा सर्वे किया गया है सर्वे में जिसका नाम आया होगा उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा।