सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
भरतपुर में आयोजित एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) के कौशल महोत्सव कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार ने कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कौशल विकास के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के लिए कौशल अर्जित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जयंत चौधरी,केंद्रीय मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग,और राजस्थान राज्य मंत्री केके बिश्नोई,कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग,भी उपस्थित रहे। उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 13,000 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 9,000 अभ्यर्थियों को तुरंत प्रभाव से नियुक्ति प्रदान की गई। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। कौशल महोत्सव ने न केवल रोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि कौशल विकास और उधमशीलता को प्रोत्साहन देकर युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।