• महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फड़नवीस को जान के खतरे के कारण अतिरिक्त सुरक्षा मिली।
मुंबई, 01 नवंबर : महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग की खुफिया रिपोर्ट के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है। मुंबई और नागपुर में फड़णवीस के आवास पर फोर्स-वन के जवानों को तैनात किया गया है।
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध जांच विभाग ने गृह विभाग को बताया है कि फड़णवीस की जान को खतरा है। इसके बाद सरकार ने फड़नवीस की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स-वन के 10 से 12 कमांडो तैनात किए हैं। इन कमांडो को फड़णवीस के नागपुर और मुंबई आवास के बाहर तैनात किया गया है।हालांकि फड़नवीस के पास पहले से ही जेड प्लस स्तर की सुरक्षा है, फिर भी फड़नवीस की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।