संवादाता – इंद्रपाल सिंह
,कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान
निदेशिका श्रीमती रेखा पटेल एवं आदित्य पटेल के सानिध्य में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को संस्था निदेशिका श्रीमती रेखा पटेल एवं आदित्य पटेल के सानिध्य में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर सभी हाऊस के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, दीपक द्वारा सजावट आदि किये। इस मौके पर खो-खो का भी आयोजन किया गया एवं दीपावली पर्व को मनाने का उद्देश्य बताया गया। संस्था प्रधान नेहा श्रॉफ ने बताया कि हमें इस पर्व को स्नेह एवं भाईचारे से मनाना चाहिये। हमें सावधानीपूर्वक पटाखे एवं आतिशबाजी करनी चाहिये। इस मौके पर समस्त स्टॉफ को मिठाइयां वितरित की गई।