अंकुर कुमार पाण्डेय
ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी- अब बनारस लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बढ़ेगी विमानों की संख्या, लागू होगा नया शेड्यूल
वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए रविवार को नया शेड्यूल लागू किया जाएगा। बढ़ते विमानों की संख्या को देखते हुए इनकी समयसारिणी में बदलाव किया जाएगा। शीतकालीन सत्र में विमानन कंपनियों की ओर से विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्पाइस जेट 5 नए विमानों का संचालन करेगा, जबकि एयर इंडिया दो और इंडिगो ने तीन विमान बढ़ाने का फैसला किया है। वित्तीय संकट से जूझ रहे स्पाइस जेट ने वाराणसी से कई उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है।वाराणसी एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की अभी तक मात्र एक उड़ान थी। रविवार को स्पाइस जेट दिल्ली के लिए दो और चेन्नई, मुंबई, बंगलुरू के लिए एक-एक नई उड़ान शुरू करेगा। दिल्ली-मुंबई की उड़ान प्रतिदिन रहेगी, जबकि चेन्नई की सप्ताह में चार दिन बंगलुरू की उड़ान सिर्फ बुधवार को संचालित होगी।