दुर्गा पूजा में जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने पर कैमूर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिला के कुदरा थाना का है। जहां तारीख 13 अक्टूबर 2024 को कैमूर जिला अंर्तगत कुदरा रेलवे स्टेशन मैदान के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्गा पूजा समिति रेलवे मैदान कुदरा के सदस्यों के द्वारा तेज ध्वनि में डी० जे० बजाया जा रहा था। आपको बताते चलें कि डी० जे० जैसे ही मस्जिद चौक कुदरा बाजार से गुजरने लगा तभी जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा एक विशेष समुदायिक वर्ग के विरुद्ध गाली-गलौज देते हुए आपत्तिजनक नारे बाजी किया जा रहा था। जिससे विशेष समुदायिक वर्ग के लोगों के बीच धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की स्थिति आ गई थी। वही किसी तरह जुलूस को आगे बढ़ाया गया। आपको यह भी बताते चलें कि विदित है की दुर्गा पूजा को लेकर कुदरा थाने में शांति समिति की बैठक की गई थी, जिसमे जुलूस को बिना डी० जे० का शांतिपूर्ण निकालने किसी आपत्तिजनक गाना या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था। फिर भी दुर्गा पूजा समिति सदस्य रेलवे मैदान, कुदरा के समिति के सदस्यों एवं जुलूस में शामिल करीब 150 व्यक्तियों के द्वारा षडयंत्र के तहत दो समुदाय के बीच दंगा भड़काने के उद्देश्य से एक खास धर्म का नाम लेकर गली दिया गया। जो एक संज्ञेय अपराध है। आपको यह भी बताते चलें कि वही विधि व्यवस्था को देखते हुए प्रतिमा विसर्जन पश्चात जुलूस में शामिल डी०जे० सहित UP 65HT 6192 वाहन को विधिवत जब्त किया गया। वही उक्त परिपेक्ष्य में कुल 24 ज्ञात एवं 150 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कुदरा थाना के द्वारा कांड संख्या 375/24 तारीख 24 अक्टूबर 2024 धारा 223(a)(b)/196(i)(c)/197(i)(d)/299/61 (2) B.N.S & 9 Bihar control of the use and play of loud speaker Atc 1955 में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय 7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।