सांडीला : जन अधिकार सेना नागौर के जिलाध्यक्ष रामकिशोर बटेसर ने गांव में काफी समय से पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के जेईन प्रेमसुख ईनाणीया को सौपा ज्ञापन।
सांडीला : जन अधिकार सेना नागौर के जिलाध्यक्ष रामकिशोर बटेसर ने गांव में काफी समय से पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के जेईन प्रेमसुख ईनाणीया को सौपा ज्ञापन।
• सांडीला में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन।
सांडीला : जन अधिकार सेना नागौर के जिलाध्यक्ष रामकिशोर बटेसर ने गांव में काफी समय से पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के जेईन प्रेमसुख ईनाणीया को ज्ञापन सौंपकर बताया की गांव में पानी की पाईप लाईन लगने के बाद भी ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है गांव में व ढाणियों में पानी की कमी को लेकर ग्रामीणों में काफी रोस है साथ ही ज्ञापन में बताया की मेघवालो की गुवाड़ी में काफी समय से जर्जर पड़े पानी के कोटे को तुड़वाने की मांग की गई क्योंकि कई वर्षो से कोटे में पानी की सप्लाई बंद है जिसके कारण अब इसका कोई उपयोग नहीं रहा है पानी का टैंक काफी पुराना होने के करना जर्जर अवस्था में है जिसको विभाग द्वारा तोड़ने की मांग की ताकि उसकी जगह को सामाजिक उपयोग में लो जा सके ईनाणीया ने जल्द ही समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया।