Advertisement

समस्तीपुर बिहार तांती ततवा (पान) युवा संघ के तत्वधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

समस्तीपुर बिहार तांती ततवा (पान) युवा संघ के तत्वधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।

इसकी अध्यक्षता डॉक्टर एन के आनंद के द्वारा द्वारा किया गया । इस शिविर में बिहार के 38 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । इस मंथन शिविर में सभी प्रतिनिधि एक सुर में बिहार राज्य में अधिसूचित अनुसूचित जाति पान का पर्यायवाची उपाधि तांती ततवा को दी शेड्यूल कास्ट एवं शेड्यूल ट्राइब ऑर्डर बिल 119- B /1967 के समरूप क्रम संख्या 20 में अंकित पान के साथ तांती ततवा को एक साथ जोड़ने के लिए 22 सितंबर 1969 को अडॉप्टेड बिल पास किया गया था । यहाँ सभी प्रतिनिधि की मांग है कि सरकार द्वारा उस बिल को पास नहीं किया गया तो वह सड़क से सांसद तक आंदोलन करेंगे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!