नही थम रहा है कैमूर में हत्या का मामला।
अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को ताबड़तोड़ चाकू घोप किया घायल,इलाज के दौरान हुई मौत।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिला के भभुआ थाना का है। जहां भभुआ शिवाजी चौक के समीप एक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चाकू घोपने वाला दो बाइक सवार बदमाशों ने जैसे ही शिवाजी चौक से डॉ. सुनील दत्त त्रिपाठी वाली गली में जाने वाली मोड पर युवक को देख बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

वही हमलावरों द्वारा युवक को चाकू गोदकर लहूलुहान करने के बाद बाइक से दोनों अपराधी मौके वारदात से फारार होने में कामयाब रहे। वही मौके पर उपस्थित आम लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।
















Leave a Reply