Advertisement

सरकारी विद्यालयों में आयोजित किए गए अर्धवार्षिक परीक्षा के कांपियों का मूल्यांकन करते हुए ग्राम पंचायत कोहारी के शिक्षक गण।

सरकारी विद्यालयों में आयोजित किए गए अर्धवार्षिक परीक्षा के कांपियों का मूल्यांकन करते हुए ग्राम पंचायत कोहारी के शिक्षक गण।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय

कैमूर। खबर ग्राम कोहारी कैमूर की हैं। जहां सरकारी विद्यालयों में बिहार सरकार प्रायोजित विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त हुए कांपियो को ग्राम पंचायत कोहारी के भिविन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने विभिन्न विषयों के कापियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि सरकार के निर्देशानुसार हर पंचायतों के संकुल संसाधन केंद्रों पर उस पंचायत के कांपियों को भिन्न–भिन्न विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। बतादें कि उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी के प्रधानाध्यापक और संकुल संरक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ग्राम –यू एम एस कोहारी, उर्दू पी एस कोहारी, यू एम एस डबढीयां, पी एस डारीडीह, यू एम एस जमुआवन यू एम एस नरावं, यू एम एस भदारी के शिक्षकगण मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। सरकार के इस बेहतरीन प्रयास को सराहते हुए अरुण कुमार ने बताया कि इस प्रयास को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों में भी खासे उत्साह है। इस तरह का प्रयास शिक्षा को और अधिक निखारने में कारगर साबित होगा। वहीं संकुल संसाधन केंद्र कोहारी के समन्वयक सह यू एम एस भदारी के प्रधानाध्यापक रामा प्रसाद ने बताया कि शिक्षा में सरकार द्वारा किए गए इस नए प्रयोग से विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज के बुद्धिजीवी वर्गों में एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है। सबकी नजरें अभी संकुल पर पधारे नए शिक्षकों पर हैं।

आज के इस बदलते परिवेश में नए आयामों का प्रयोग अपने आप में सीखने के लिए बहुत कुछ देता है–इस मूल्यांकन में पर्यवेक्षक के पद पर चयनित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षक लाल साहब पांडेय ने बताया। सीखने के प्रति हमारा समर्पण आजीवन होना चाहिए–ऐसा उन्होंने कहा। वहीं अन्य पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि नए तरह से जीने में एक अलग ही आनंद है। अतः मैं जीवन के हर कार्य और कार्यक्षेत्र को नए ढंग से जीने में विश्वास रखता हूं। अपने प्रयासों से मूल्यांकन को पूर्ण करते शिक्षकों में उमेश उपाध्याय, रामनारायण सिंह यादव, जुनैद अख्तर अंसारी, विक्रांत गौरव, कृष्ण कुमार आर्य, रीमा कुमारी, सरस्वती खत्री, प्रीति पांडेय, खुशबू कुमारी, पल्लवी सिंह और अन्य शिक्षकगण सामिल है। वहीं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी के अन्य सहयोगी शिक्षकों में हरिचरण सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक, राकेश कुमार, आशीष जायसवाल, हरिशंकर कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश, विद्यार्थी, वर्षा सिंह, नंगीता कुमारी, शिल्पी कुमारी, अजमेरी खातून, आदि शिक्षकों ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया। यह मूल्यांकन आज दिनांक 27/09/24से शुरू हो कर 01/10/24 तक चलेगा और भिन्न–भिन्न विषय के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जाएगा।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!