सरकारी व निजी विद्यालय में किया जाएगा स्काउट-गाइड दल का गठन : जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
रोहतास। खबर रोहतास जिला अंतर्गत का है। जहां बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा सभी स्कूलों में दल का गठन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास श्री मदन राय ने पत्र जारी किया है कि प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक एक स्काउट मास्टर और एक गाइड कैप्टन को नामित करेंगे और दाल का गठन करेंगे। आपको बताते चलें कि 11 सितंबर को बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक मिथिलेश मिश्र के द्वारा बिहार के सभी जिलों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्च/माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में स्काउट्स एण्ड गाइड्स क्रार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंधित नया निर्देश जारी किया था। रोहतास के डीईओ ने तुरंत जिले के सभी सरकारी मध्य,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है कि अपने विद्यालय में जल्द से जल्द भारत स्काउट और गाइड दल का गठन करें।
स्काउट्स एवं गाइड्स क्रार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
* नेतृत्व कौशल का विकास
* अनुशासन को बढ़ावा देना
* समुदायिक सेवा का प्रोत्साहन करना
* टीमवर्क और सहयोग का
निर्माण करना
* व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना।
वही जिला संगठन आयुक्त,स्काउट रोहतास श्री अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालय के अलावा सभी गैर सरकारी निजी विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड दल का गठन किया जाएगा । ज्ञात हो कि पूर्व से सभी सरकारी नव उत्क्रमित माध्यमिक/एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड के क्रियाकलाप के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास द्वारा पत्र जारी किया गया है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।