ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह, बहादुर सिंह, एवं रमेश खींची ने राज्य मंत्री बैढंम से ईआरसीपी के सिंचाई के पानी को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की
जयपुर, सचिवालय में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के चैम्बर में डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह व वैर विधायक बहादुर सिंह कोली एवम् कठूमर विधायक रमेश खींची ने ईआरसीपी के सिंचाई के पानी को लेकर जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार व अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ईआरसीपी योजना की क्रियान्वति तथा पानी को ब्राह्मणी नदी से बिसलपुर, बाणगंगा, रुपारेल व घाट कैनाल तक लाने की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। गुड़गाँव कैनाल की टेल (बदनगढ़-सिनसिनी) को बढ़ाकर होम्स कैनाल तक जोड़े जाने की कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ईआरसीपी की योजना को लागू कर भरतपुर ज़िले के सीकरी बांध, मोतीझील व बंध बारेठा को जोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इसके साथ-साथ इन बाँधों के भराव के रास्ते में आने वाले छोटे-छोटे बाँधों में पानी के स्टोरेज की व्यवस्था से सिंचाई व पीने के पानी का समस्या का समाधान हो सकेगा इसकी समयबद्ध क्रियान्वित हो इसके लिए इस उच्चस्तरीय बैठक में कार्य योजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।